- Advertisement -
धर्मशाला। शिक्षा बोर्ड ने जेबीटी पार्ट एक बैच 2013-15 (ओल्ड सिलेबस) गोल्डन चांस परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। जानकारी देते हुए शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार शर्मा से स्वीकृति के बाद जेबीटी पार्ट एक बैच 2013-15 (ओल्ड सिलेबस) के लिए प्रदत्त गोल्डन चांस की परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा का संचालन जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान में स्थापित परीक्षा केंद्रों में 20 नवंबर से 3 दिसंबर तक प्रातःकालीन सत्र में सुबह 10 बजे से 1 बजे तक होगा।
शिक्षा बोर्ड ने मार्च 2019 में संचालित की जाने वाली मैट्रिक व जमा दो की नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा आवेदन तिथि भी बोर्ड ने घोषित कर दी है। बोर्ड के सचिव डॉ. हरीश गज्जू ने बताया कि बोर्ड द्वारा मार्च 2019 में संचालित की जाने वाली मैट्रिक व जमा दो श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र केवल ऑनलाइन संबंधित विद्यालय के माध्यम से बिना विलम्ब शुल्क के प्रेषित करवाने की तिथि 1 नवंबर से 26 नवंबर तक पुनर्निधारित की जाती है। अत समस्त विद्यालय अपने नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र निर्धारित शुल्क सहित ऑनलाइन प्रेषण की प्रक्रिया उक्त निर्धारित तिथि तक पूर्ण कर लें।
- Advertisement -