- Advertisement -
धर्मशाला। प्रदेश के सभी राजकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सीटीएस के तहत आल इंडिया ट्रेड टेस्ट की प्रयोगात्मक परीक्षाएं दो फरवरी से आयोजित की जा रहीं है। जिसमें छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए एनसीवीटी एआईएस पोर्टल द्वारा जेनरेट किया गया हाल टिकट परीक्षा में ले जाना आवश्यक होता है। लेकिन कुछ तकनीकी खराबी के कारण हाल टिकट प्रिंट नहीं हो पा रहे हैं।
प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने बताया कि इस सदर्भ में डीजीटी नई दिल्ली को द्वारा हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा अवगत करवाया गया है कि सभी प्रधानाचार्या छात्र हाल टिकट के स्थान पर एनसीवीटी एमआईएस पोर्टल द्वारा हाल टिकट एलिजिबिलिटी रिपोर्ट डाउनलोड करके छात्रों को उपलब्ध करवाएं, ताकि वे अपने परीक्षा केंद्रों बैठ सकें। इस संदर्भ में बोर्ड द्वारा सभी प्रधानाचार्यों को ई-मेल के माध्यम से सूचित कर दिया है। साथ ही डीजीटी द्वारा भेजी गई ई-मेल की प्रति भी प्रेषित कर दी है।
- Advertisement -