-
Advertisement
#Article_370 को हटाना मोदी की दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण ही संभव हुआ : जयराम
जम्मू। हिमाचल के सीएम जयराम ठाकुर (Jai Ram Thakur) ने आज जम्मू (Jammu) रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में एक बार फिर अपना खोया हुआ गौरव हासिल करेगा। उन्होंने कहा कि विश्व के अत्यंत शक्तिशाली देशों के नेताओं ने भी पीएम नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के मजबूत नेतृत्व का लोहा माना है। जयराम ठाकुर ने कहा कि अनुछेद-370 को हटाना (Removal of Article 370) केवल पीएम नरेंद्र मोदी के दृढ़ राजनीतिक इच्छाशक्ति के कारण ही संभव हुआ है और आज भारत एक संविधान और झंडे के साथ एक राष्ट्र बन पाया है। इसी प्रकार तीन तलाक का निर्णय भी ऐतिहासिक थाए जिससे मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण और उनके साथ हो रहे अत्याचार पर रोक लगी है। उन्होंने कहा कि पीएम ने अयोध्या में भगवान राम के भव्य मन्दिर के निर्माण के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्था क्षेत्रा ट्रस्ट का गठन किया है। उन्होंने कहा कि ये सभी ऐतिहासिक निर्णय मोदी के मजबूत और गतिशील नेतृत्व के कारण सम्भव हो पाए हैं।
यह भी पढ़ें: रात के #Curfew का लॉजिक समझाया #cmJairam ने, हिम सुरक्षा अभियान की हुई शुरुआत
जयराम ठाकुर ने कहा कि पीएम मोदी ने कोविड-19 (Covid-19) महामारी के दौरान देश का सफलतापूर्वक मार्गदर्शन किया है। पीएम मोदी द्वारा समय पर लॉकडाउन की घोषणा से इस महामारी से लड़ने के लिए पर्याप्त प्रबन्ध सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि देश में जब पहला कोविड का मामला सामने आया था तो भारत में एक भी पीपीई किट उपलब्ध नही थी, परन्तु आज देश प्रतिदिन पांच लाख पीपीई किट का निर्माण कर रहा है और विभिन्न देशों को भी इसका निर्यात कर रहा है। सीएम जयराम ने लोगों से इन चुनावों में बीजेपी उम्मीदवारों को वोट देकर समर्थन देने का आग्रह किया ताकि विकास की गति निर्बाध रूप से चलती रहे। हिमाचल के वन एवं युवा मामले मंत्री राकेश पठानिया (Rakesh Pathania) और अन्य नेता भी इस अवसर पर उपस्थित थे।