- Advertisement -
शिमला। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर आज यहां राजभवन में ‘ऐट होम’ का आयोजन किया। सीएम वीरभद्र सिंह और उनकी पत्नी एवं पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह भी इस अवसर पर उपस्थित थे। राज्यपाल ने इस अवसर पर कहा कि देश उन स्वतंत्रता सेनानियों एवं वीर सिपाहियों का ऋणि हैं, जिन्होंने देश की आज़ादी के लिए अपने प्राणों का बलिदान दिया। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और समर्पण की भावना से देश की सेवा करना हम सबका दायित्व है। राज्यपाल ने सभी लोगों का आह्वान किया कि प्रदेश व देश के विकास तथा एक स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए एकजुटता के साथ कार्य करें।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक नागरिक का यह उत्तरदायित्व है कि देश व समाज की बेहतरी के लिए अपना भरपूर योगदान दे। राज भवन के दरबार हॉल में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान जगत वर्मा ने देश भक्ति के गीत प्रस्तुत किए। सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य मंत्री विद्या स्टोक्स, मुख्य संसदीय सचिव, आरट्रैक शिमला के जीओसी-इन-सी लै, जनरल डीआर सोनी, हि.प्र. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश विधायकगण, मुख्य सचिव वीसी फारका, पुलिस महानिदेशक संजय कुमार, प्रदेश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एडीएन वाजपेयी, स्वतंत्रता सेनानी, विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता, प्रदेश सरकार और सेना के अन्य वरिष्ठ अधिकारी तथा शहर के गणमान्य व्यक्ति इस अवसर पर उपस्थित थे।
- Advertisement -