- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बोर्ड-निगमों में नियुक्तियों के बाद बीजेपी में मची हाय-तौबा पर चुटकी है। सुक्खू ने कहा कि आरएसएस-बीजेपी की लड़ाई खुलकर सड़कों पर आ गई है। अब साफ हो गया है कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। आरएसएस ही सरकार चला रही है। सीएम तो सिर्फ मुखौटा हैं।
नियुक्तियों में उनकी चल ही नहीं रही, न ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं को पूछा जा रहा है। आरएसएस मुख्यालय से ही सीधे नियुक्तियां हो रही हैं। हाल ही में हुई बोर्ड-निगमों में नियुक्तियों से बीजेपी और आरएसएस में चल रही लड़ाई का पटाक्षेप हो गया है। दोनों में चल रही वर्चस्व की जंग में आरएसएस किंग बनी हुई है।
पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल व उनके समर्थक नेताओं को पूरी तरह से हाशिये पर धकेल दिया गया है। नियुक्तियों में उन्हें व दिग्गज नेताओं को नजरअंदाज किया जा रहा है। इससे बीजेपी कार्यकर्ता व नेता पूरी तरह हताश हैं।
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के वरिष्ठ नेताओं को भी प्रतिनिधित्व नहीं दिया जा रहा। पूर्व सीएम के समधी गुलाब सिंह ठाकुर, रविंद्र रवि, सुरेश चंदेल, राधारमण शास्त्री, रिखी राम कौंडल, रूप सिंह व डॉ. अनिल धीमान भी अंदरखाने बेहद नाराज हैं। किसी भी समय इनके सब्र का बांध टूट सकता है।
- Advertisement -