- Advertisement -
शिमला/ पांवटा साहिब। सरकार ने 10 एचपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर की है। अब परवाणु के डीएसपी प्रमोद चौहान पांवटा के डीएसपी होंगे। साथ ही पांवटा साहिब के डीएसपी भीष्म ठाकुर को परवाणु में स्थानांतरित किया गया है। डीएसपी रामपुर सोमदत्त को बिलासपुर का डीएसपी लगाया गया है। बिलासपुर से डीएसपी राजेश कुमार को मंडी में डीएसपी (एलआर) के पद पर भेजा गया है। यूएन मिशन से लौटे रमेश कुमार को भी तैनाती मिली है। उन्हें भावानगर में रिक्त पड़े डीएसपी के पद पर तैनात किया गया है। चौथी आईआरबी बटालियन जंगल बेरी में तैनात संतोष कुमार को एसएनसीसी रेंज यूनिट कांगड़ा में भेजा गया है।
वहीं, प्रथम आईआरबी बटालियन बनगढ़ में तैनात अजय राणा को हरोली का डीएसपी लगाया गया है। हरोली के डीएसपी अमित शर्मा को प्रथम आईआरबी बटालियन में भेजा गया है। शिमला में सीएंडटीएस के पद पर तैनात मदन कांत को रोहडू में डीएसपी के पद पर तैनाती दी गई है। सीएंडटीएस का पद देख रहे कमल किशोर को स्टेट विजीलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो में स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा ब्रह्मदास को एसएनसीसी रेंज यूनिट कुल्लू में रिक्त पद पर तैनाती दी गई है। इसके अतिरिक्त राम नारायण को आईजीपी (एनआर) धर्मशाला में स्टाफ ऑफिसर लगाया गया है। मेघनाथ को आईजीपी (सीआर) मंडी में स्टाफ ऑफिसर के पद पर तैनाती दी गई है।
- Advertisement -