-
Advertisement
राशनकार्ड धारक 15 अगस्त से पहले कर लें यह काम, वरना नहीं मिलेगा अनाज
शिमला। अगर आप डिपो से राशन लेते हैं तो आपके लिए यह बेहद अहम खबर है। राशन लेने वाले हिमाचल के लोगों को 15 अगस्त तक हर हाल में अपने राशन कार्ड को आधार से लिंक (Linking of Ration Card With Aadhar) करवाना ही होगा, वरना राशन से अनाज मिलना बंद हो जाएगा।
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने गुरुवार को यहां बताया कि खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग द्वारा राशन वितरण में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के दृष्टिगत उपभोक्ताओं के राशन कार्डों में उनकी आधार संख्या पंजीकृत की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अभी तक 99.60 प्रतिशत राशनकार्ड लाभार्थियों के राशनकार्ड को आधार संख्या से जोड़ा जा चुका है। प्रदेश में कुल 74,60,584 लाभार्थी हैं, जिनमें से 74,30,737 लाभार्थियों के आधार राशनकार्ड से जोड़ दिए गए हैं।
यह भी पढ़े: कांगड़ा के बनखण्डी में बड़े चिड़ियाघर के प्रोजेक्ट को केंद्र की मंजूरी: सुक्खू
नजदीकी राशन दुकान तक जाएं
जिन लाभार्थियों ने अभी तक अपने राशनकार्ड को आधार से नहीं जोड़ा है, वह 15 अगस्त 2023 से पूर्व नजदीकी राशन डिपो (Ration Depot) में जाकर अपना आधार नंबर दर्ज करवा सकते हैं। यदि कोई अपना आधार 15 अगस्त तक दर्ज नहीं करवाता है, तो इस स्थिति में राशनकार्ड को अस्थाई रूप से बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में राशन मिलना तब तक बंद रहेगा, जब तक आधार की जानकारी उपलब्ध नहीं करवाई जाती।
मोबाइल नंबर भी जुड़वाएं
उन्होंने कहा कि लाभार्थिर्यों के मोबाइल नम्बर को भी उनके राशनकार्ड के साथ जोड़ा जा रहा है ताकि उचित मूल्य की दुकानों पर उपलब्ध करवाए जा रहे खाद्यान्नों की सुविधा संबंधित जानकारी उपभोक्ताओं को पंजीकृत मोबाइल पर दी जा सके। उन्होंने कहा कि सभी उचित मूल्य के दुकानदारों को समयबद्ध ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं।