- Advertisement -
शिमला। प्रदेश सरकार ने स्टेट एग्रीकल्चर मार्केंटिंग बोर्ड का गठन कर दिया है। सचिव (कृषि) वाइस चेयरमैन होंगे। साथ ही सचिव (बागवानी), सचिव (वित्त), सचिव फोरेस्ट, प्रधान मुख्य अरण्यपाल फोरेस्ट, निदेशक कृषि, निदेशक बागवानी, रजिस्ट्रार कॉपरेटिव सोसायटी, चीफ जनरल मैनेजर नेशनल बैंक फॉर एग्रीकल्चर एंड रूरल डिवेलपमेंट शिमला, एमडी स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड सदस्य होंगे। गैर सरकारी सदस्यों में एपीएमसी कुल्लू और लाहुल स्पीति के चेयरमैन अमर सिंह व एपीएमसी शिमला के चेयरमैन नरेश कुमार शामिल हैं।
प्रगतिशील किसानों में देवेंद्र शर्मा (शिमला), संजय उपाध्याय (जवाली कांगड़ा), दौलत ठाकुर (बिलासपुर) व जोधवीर सिंह मंडी शामिल हैं। टेडर रजिस्ट्रड अंडर सेक्शन 40 (कमीशन एजेंट) ज्ञान चौहान (शिमला) व नरेश सूद (शिमला) होंगे। वहीं, रनवीर मंडी व राकेश ठाकुर हमीरपुर को भी बोर्ड में शामिल किया गया है।
- Advertisement -