- Advertisement -
शिमला। प्रदेश सरकार ने 37 एचएएस अधिकारियों को इधर-उधर करते हुए डीसी कांगड़ा के एसीस्टेंट कमीश्नर शशिपाल नेगी को एसडीएम कांगड़ा लगाया है जबकि एसडीएम उदयपुर सुनील वर्मा को एसडीएम अंब लगाया गया है। इसी तरह अंडर ट्रांसफर चल रहे डीसी हमीरपुर के एसीस्टेंट कमीश्नर विजय कुमार को एसडीएम भोरंज लगाया गया है। आरटीओ सोलन मोहन दत को एसडीएम ठियोग लगाया है। तैनाती का इंतजार कर रहे अश्वनी राज शाह को डॉ राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज टांडा का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है।
प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस रेग्यूलेटरी कमीशन सचिव सुनीता काप्टा प्रशासनिक ट्रिब्यूनल में रजिस्ट्रार होंगी, अंडर ट्रांसफर चल रहे घनश्याम चंद पूह में एडीएम होंगे। अंडर ट्रांसफर सुखदेव सिंह एमसी धर्मशाला में ज्वाइंट कमीशनर होंगे। टांडा मेडिकल कॉलेज की अतिरिक्त निदेशक मधु चौधरी अब चंबा में जिला पर्यटन विकास अधिकारी होंगी। पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग की अतिरिक्त निदेशक प्रभा राजीव अब शिमला में एडीएम (कानून-व्यवस्था) होंगी।
तैनाती का इंतजार कर रहे वीरेंद्र शर्मा अतिरिक्त निदेशक ग्रामीण विकास के साथ उन के पास शहरी विकास विभाग में अतिरिक्त निदेशक का भी कार्यभार रहेगा। एसडीओ शिमला ग्रामीण भूपेंद्र कुमार अब आरटीओ शिमला होंगे। एसडीएम शाहपुर शिव कृष्ण को डीसी कांगड़ा का सहायक कमीश्नर नियुक्त किया है। शहरी विकास विभाग में संयुक्त निदेशक निशांत ठाकुर को डीसी शिमला का एस्सीटेंट कमीश्नर लगाया है। संयुक्त निदेशक ज्ञान सागर नेगी को ज्वाइंट सेक्रेटरी शहरी विकास विभाग लगाया है। एलीमेंट्री एजुकेशन विभाग के संयुक्त निदेशक केवल राम सहजल को रेवन्यू विभाग में संयुक्त सचिव बनाया है। इसके पास रेवन्यू विभाग के चीफ सेटेलमेंट कमीश्नर का अतिरिक्त कार्यभर रहेगा। एकता काप्टा के पास प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस रेग्यूलेटरी कमीशन के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। कैलाश चंद को सामाजिक कल्याण बोर्ड के सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।
डीसी शिमला की एसीस्टेंट कमीश्नर ज्योति गुप्ता को भवन एवं अन्य निर्माण कामगार कल्याण बोर्ड की सचिव कम मुख्य एज्यीक्यूटिव ऑफिसर लगाया है। तैनाती का इंजार कर रहे अजीत भारद्वाज को पर्यटन एवं नागरिक उड्डयन विभाग में संयुक्त सचिव लगाया है। डीसी कुल्लू के एसीस्टेंट कमीश्नर अमित गुलेरिया एसडीएम कुल्लू होंगे। जगन ठाकुर के पास आगामी आदेश तक जिला पर्यटन विकास अधिकारी का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। अंडर ट्रांसफर चल रहे एसडीएम स्वारघाट बलवान चंद को पूर्व सैनिक कारपोरेशन हमीरपुर का सचिव लगाया है। एसडीएम घुमारवीं अनुपम कुमार सैनिक कल्याण हमीरपुर के आफिसर आन स्पेशल ड्यूटी होंगे। एसडीएम कुल्लू सन्नी शर्मा डीसी कुल्लू के एसीस्टेंट कमीश्नर होंगे। चंबा में जिला पर्यटन विकास अधिकारी राम्या चौहान डीसी चंबा की एसीस्टेंट कमीश्नर होंगी। सैनिक कल्याण हमीरपुर के आफिसर आन स्पेशल ड्यूटी चेतना खडवाल डीसी हमीरपुर की एसीस्टेंट कमीश्नर होंगी।
कुछ दिन पहले एसडीएम कांगड़ा के पद पर लगाए चेत राम को नाहन मेडिकल कॉलेज का संयुक्त निदेशक लगाया है। एसडीएम फतेहपुर शशिपाल शर्मा को एसडीएम घुमारवी लगााया है। एसडीएम भोरंज नरेंद्र कुमार को आरटीओ सोलन लगाया है। डीसी बिलासपुर के एसीस्टेंट कमीश्नर राजेश कुमार धीमान एसडीएम संगड़ाह होंगे। एसीस्टेंट कमीश्नर कम बीडीओ सुलह हर्ष अमरेंद्र सिंह को इसी पद पर रोहड़ू भेजा गया है।
एडीएम पूह चंदन कपूर को पंचायती राज कम एक्स आफिशियो में संयुक्त निदेशक लगाया है। एसडीएम संगड़ाह मोहन सिंह सैनी एसडीएम उदयपुर होंगे। कुछ दिन पहले सीएम के उप सचिव के पद पर तैनात किए अनिल कुमार शर्मा को एसडीएम ( ग्रामीण ) लगाया है। एमसी धर्मशाला के एसीस्टेंट कमीश्नर नरेश कुमार को सीएम का उप सचिव लगाया है। कविता ठाकुर को डीसी बिलासपुर की एसीस्टेंट कमीश्नर लगाया है।
- Advertisement -