- Advertisement -
लेखराज धरटा/शिमला। सरकार ने 28 फरवरी को किए दो एचएएस (HAS) के तबादला (Transfer) आदेश रद्द कर दिए हैं। पांच एचएएस के तबादले किए हैं। इनमें कुछ एचएएस वह हैं, जिनका तबादला आदेश 28 फरवरी को जारी हुए थे। उन्हें अब नई जगह तैनाती दी है। साथ ही तीन को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। इसके अलावा हिमाचल सेक्रेटेरियट सर्विस ऑफिसर (HPSS) के दो अधिकारियों को बदला है व एक को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। एडीसी कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीआरडीए हमीरपुर रतन गौतम और जिला पर्यटन अधिकारी चंबा राम प्रसाद के तबादला आदेश रद्द कर दिए हैं।
यह तबादला आदेश 28 फरवरी को जारी हुए थे। इसमें रतन गौतम को अतिरिक्त निदेशक मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) के पद पर बदला था। वहीं, राम प्रसाद को एससी टू डीसी मंडी के लिए बदला गया था। असिस्टेंट कमिश्नर टू डिवीजनल कमिश्नर कांगड़ा विनय धीमान को जीएम पर्सनल एसपीवी धर्मशाला स्मार्ट सिटी लिमिटेड धर्मशाला में तैनाती दी है। एसी टू डीसी मंडी राज कृष्ण को असिस्टेंट कमिश्नर टू डिवीजनल कमिश्नर मंडी में तैनाती दी है। कैलाश चंद को संयुक्त निदेशक शहरी विकास लगाया गया है। एससी टू डिवीजनल कमिश्नर मंडी कुलदीप सिंह पटियाल को एससी टू डीसी मंडी लगाया गया है। संयुक्त निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग युदविंदर पाल को संयुक्त निदेशक खाद्य आपूर्ति विभाग लगाया गया है। उनके पास संयुक्त निदेशक भाषा एवं संस्कृति विभाग का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा।
एचएएस संयुक्त सचिव हाउसिंग विरेंद्र शर्मा को संयुक्त सचिव जनजातीय विकास और आबकारी एवं कराधान और एडिशनल कमिश्नर जनजातीय विकास का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। संयुक्त सचिव राजस्व राकेश मेहता को चीफ सेटलमेट कमिश्नर राजस्व विभाग और संयुक्त सचिव शिक्षा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है। संयुक्त सचिव (ट्रेनिंग एड एफए) संदीप सूद को संयुक्त सचिव कॉर्पोरेशन का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। अंडर सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट हिमाचल सेक्रेटेरियट सर्विस ऑफिसर (एचपीएसएस) रमेश चंद को अंडर सेक्रेटरी (तकनीकी शिक्षा) लगाया गया है। अंडर सेक्रेटरी प्रमोट हुए मनजीत बंसल को अंडर सेक्रेटरी (कृषि) लगाया है। उप सचिव (पर्सनल) ओम प्रकाश भंडारी को उप सचिव ट्रांसपोर्ट का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा है।
- Advertisement -