- Advertisement -
धर्मशाला। बड़ा भंगाल क्षेत्र में बर्फबारी के चलते हुए भेड़पालकों के नुकसान की भरपाई को लेकर स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार भेड़पालकों की सुरक्षा एवं सहायता करने में कोई कमी नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि वे खुद मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर से मिलकर उनके सामने भेड़पालकों का पक्ष रखेंगे।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि प्रदेश सरकार के आग्रह पर रक्षा मंत्रालय द्वारा क्षेत्र में भेडपालकों को बचाने और उनकी साफ स्थित का पता लगाने के लिए हेलीकॉप्टर उपलब्ध करवाया था। इसी हेलीकॉप्टर के जरिए जिलाप्रशासन की टीम ने बड़ा भंगाल क्षेत्र में रेकी की थी।
यह राहत की बात है कि क्षेत्र में अब कोई भेड़पालक फंसा हुआ नहीं है। उन्होंने बताया कि बड़ा भंगाल के आसपास क्षेत्र में चरवाहों के 20-22 झुंड रहते हैं, जो कि सुरक्षित हैं। स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक आज भी हेलीकॉप्टर के जरिए करीब 350 किलो राशन की खेप डिपो धारक को पहुंचाई गई है। इसमें दाल, चावल एवं नमक इत्यादि सहित बड़ी मात्रा में खाने को तैयार उत्पाद दिए गए हैं।
- Advertisement -