- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग (Himachal Pradesh Police Department) ने पुलिस कांस्टेबल CTS भर्ती के लिए रिटेन एग्जाम का रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें, पुलिस कांस्टेबल के इन पदों के लिए 22 दिसंबर 2019 को टेस्ट हुआ था। जल्द ही रिटेन टेस्ट में सफल हुए अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। अभी तक इंटरव्यू (Interview) के लिए डेट का ऐलान नहीं किया गया है।
जिन अभ्यर्थियों ने ये टेस्ट दिया था वे HP पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट citizenportal.hppolice.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
पुलिस निदेशालय, संचार और तकनीकी सेवाएं, हिमाचल प्रदेश पुलिस विभाग ने लिखित परीक्षा का परिणाम जारी करने के साथ ही क्वालिफाइंग पर्सेंटेज भी जारी कर दिया है।
ऐसे चेक करें अपना रिजल्ट
वेबसाइट citizenportal.hppolice.gov.in पर जाएं। लिंक “HP Police Constable CTS result” पर क्लिक करें। कंट्रोल और F (ctrl+F) प्रेस करें और अपना नाम एंटर कर रिजल्ट चेक करें।
- Advertisement -