- Advertisement -
सोलन/ पांवटा साहिब। नशे के सौदागरों पर नुकेल कसने के लिए पुलिस टीम अर्की ने शालाघाट के समीप पेट्रोल पंप के पास नाका लगाया हुआ था। इसमें पुलिस को 450 ग्राम चरस की खेप पकड़ने में कामयाबी हासिल हुई है। पुलिस ने चरस को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
डीएसपी दाड़लाघाट अमित शर्मा से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने शालाघाट के समीप नाका लगाया हुआ था। इस दौरान एक कार में सवार तीन लोगों ने जब पुलिस को देखा तो वह कार को भगा कर ले गए। पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और दुर्गा घाटी मंदिर के पास गाड़ी को पकड़ कर तलाशी ली। तलाशी के दौरान पुलिस को गाड़ी से 450 ग्राम चरस मिली। पुलिस ने कार में सवार तीनों लोगों को हिरासत में ले लिया है।
आरोपियों की पहचान अजय लक्कड़ बाजार शिमला, दिनेश लक्कड़ बाजार शिमला व आशीष ठयोग के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। तीनों आरोपियों को कल न्यायालय में पेश किया जाएगा।
वहीं, पांवटा साहिब के ग्राम सूरजपूर में एक व्यक्ति की गौशाला में पुलिस की एसआईयू टीम नाहन ने अवैध शराब बरामद की है। टीम ने आरोपी को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक विशेष अनवेषण इकाई नाहन की टीम ने अन्कुश पुत्र रमेश निवासी सुरजपूर की गौशाला से 18 बोतल शराब देसी व 32 बोतल शराब कच्ची एक रबड़ की ट्यूब में बरामद की। पुलिस मामले में आगामी कार्रवाई कर रही है।
- Advertisement -