- Advertisement -
हमीरपुर। HP Staff Selection Commission ने Group Instructor (पोस्ट कोड 521) का फाइनल Final Result घोषित कर दिया है। बता दें कि Group Instructor (नियमित आधार पर) के आठ पद तकनीकी शिक्षा, वोकेशनल और औद्योगिक प्रशिक्षण में भरे गए हैं। इन आठ पदों के लिए लिखित परीक्षा 14 अक्टूबर 2017 को हुई थी। लिखित परीक्षा की मैरिट के आधार पर 24 अभ्यर्थियों को अंतिम प्रक्रिया के लिए चुना गया था। अंतिम प्रक्रिया के आद 24 में से आठ का चयन इन पदों पर हुआ है। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जतिंद्र कंवर ने दी है।\
- Advertisement -