- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज दसवीं कक्षा (10 class) का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस बार दसवीं कक्षा की परीक्षा में एक लाख 11 हजार 980 छात्र बैठे थे। इनमें 58 हजार 164 छात्र व 53 हजार 308 छात्राएं शामिल थीं। इनमें 67319 छात्र पास हुए और 1240 अनुपस्थित थे। इस प्रकार रिजल्ट 60.79 फीसदी रहा।
रिजल्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें ANNUAL RESULT CLASS MATRIC MARCH-2019
- Advertisement -