-
Advertisement
HPBOSE: यहां देखें बोर्ड की 10वीं कक्षा का पूरा Result
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) धर्मशाला ने आज 10वीं कक्षा (Class 10th) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 104323 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी थी, जिनमें से 70571 छात्र उतीर्ण हुए हैं और 5617 छात्रों को कम्पार्टमेंट घोषित किया गया है। इस प्रकार रिजल्ट 68.11 फीसदी रहा है। कांगड़ा की तनु बनीं टॉपर; सेकेंड टॉपर हमीरपुर के क्षितिज है। मेरिट में 23 लड़कियां 14 लड़के हैं और कुल मिलाकर मेरिट में 37 छात्र हैं।
पूरा रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करें ……MATRIC RESULT MARCH-2020
यह भी पढ़ें: HPBOSE 10th Result हुआ आउट: मेरिट में लड़कियों ने मारी बाजी; 68.11 प्रतिशत Students रहे सफल
Tags