- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (HP Board) ने 10वीं का रिजल्ट घोषित (Result Out) कर दिया है। इस बार भी मेरिट में लड़कियां छाईं हैं। वहीं, प्राइवेट स्कूलों (Private Schools) का दबदबा बरकरार रहा है। मेरिट की बात करें तो मंडी और कांगड़ा (Mandi-Kangra) जिला में कांटे का मुकाबला रहा है। दोनों के बीच टाई रहा है। मंडी और कांगड़ा से आठ-आठ छात्र मेरिट में स्थान हासिल करने में कामयाब रहे हैं।
बोर्ड द्वारा जारी मेरिट लिस्ट की बात करें तो 39 छात्रों ने मेरिट में स्थान हासिल किया। इसमें 28 लड़कियों ने बाजी मारी हैं तो वहीं, 11 लड़कों ने भी मेरिट में जगह हासिल की। जिलावार मेरिट में आने वाले छात्रों की स्थिति को देख जाए तो मंडी के 8, कांगड़ा के 8, हमीरपुर के 6, बिलासपुर के 4, शिमला के 5, चंबा के 2, ऊना के 4, सिरमौर और कुल्लू का एक-एक छात्र मेरिट में आया है। हालांकि मेरिट में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान हमीरपुर, मंडी, बिलासपुर और शिमला के छात्रों ने झटका है। पहले स्थान पर हमीरपुर के अथर्व ठाकुर रहे हैं। दूसरे स्थान पर मंडी के पारस, बिलासपुर के ध्रूव शर्मा व मंडी की रिद्धि शर्मा रहीं हैं। तीसरे स्थान पर शिमला की कोंपल जिंटा और हमीरपुर की साक्षी रहीं हैं। 10वीं की मेरिट में इस बार सरकारी स्कूल फिसड़ी साबित हुए हैं। सरकारी स्कूल की मात्र एक छात्रा ही मेरिट में स्थान हासिल करने में कामयाब रही है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घनेरी ऊना की निधि ने मेरिट में 10वां स्थान हासिल किया है। प्राइवेट स्कूलों के 38 छात्रों ने मेरिट में जगह बनाई है।
- Advertisement -