- Advertisement -
धर्मशाला। HP Board of School Education Dharmshala द्वारा मार्च 2018 में ली गई + 2 का Result घोषित कर दिया गया है। इस बार परीक्षा परिणाम 70.18 फीसदी रहा है। यह परीक्षा 6 से 29 मार्च तक आयोजित की गई थी। + 2 की परीक्षा में प्रदेश भर के 98,281 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था, जिनमें 68621 छात्र उतीर्ण हुए है। परीक्षा परिणाम जानने के लिए यहां www.hpbose.org/ क्लिक करें।
- Advertisement -