-
Advertisement
D.El.Ed अनुपूरक परीक्षा की तिथि घोषित, आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने डीईएलईडी पार्ट-1 (D.El.Ed Part-1) और पार्ट-2 के री अपीयर परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। परीक्षा 27 जुलाई से 8 अगस्त तक होगी। परीक्षा के लिए परीक्षार्थी आज से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि डीईएलईडी पार्ट-1 और पार्ट-2 की अनुपूरक परीक्षा संबंधित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाइटों) में स्थापित परीक्षा केंद्रों में होगी। डीईएलईडी पार्ट-1 (बैच 2018-2020) की परीक्षा 27 जुलाई से 8 अगस्त तक होगी। वहीं, पार्ट-2 (बैच 2018-2020) की परीक्षा 28 जुलाई से 8 अगस्त तक होगी।
यह भी पढ़ें: शिक्षा बोर्ड ने टैट की आवेदन तिथि बढ़ाई, अब क्या होगी- जानिए
हिमाचल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षार्थी बोर्ड की बेवसाइट www.hpbose.org पर जाकर अजा से अपना नाम व जन्म तिथि डालकर उपरोक्त परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड (Admit Card) प्राप्त कर सकते हैं व अधिक जानकारी के लिए दूरभाषा नंबर 01892-242142 व 01892-142135 पर संपर्क कर सकते हैं। कोविड-19 (Covid-19) के संक्रमण के चलते परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र में उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सैनिटाइजर या साबुन पानी से हैंडवॉश करने के उपरांत ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टेंसिंग अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
यह भी पढ़ें: D.El.Ed CET को परीक्षा केंद्र में आधा घंटा पहले उपस्थिति जरूरी, और भी जानिए