-
Advertisement
#HPBose: बड़ा फैसला- SOS के तहत जमा दो मेडिकल व नॉन मेडिकल की हो सकेगी पढ़ाई
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of Education) ने छात्र हित में बड़ा फैसले लेते हुए राज्य मुक्त विद्यालय के माध्यम से जमा दो कक्षा में मेडिकल (Medical) व नॉन मेडिकल की पढ़ाई करवाने का भी निर्णय लिया है। अब छात्र मेडिकल व नॉन मेडिकल की पढ़ाई भी कर सकेंगे और इसके लिए विद्यार्थी को प्रैक्टिकल (Practical) भी देने होंगे। जमा दो विज्ञान की कक्षाएं उन्हीं विद्यालयों में आरंभ की जाएंगी जहां विज्ञान कक्षाएं तथा प्रयोगशाला होगी। श्रेणी सुधार की परीक्षा में अंकों की बढ़ोतरी के फलस्वरूप छात्रों ने नए प्रमाण पत्र में संबंधित स्कूल (School) का नाम दर्शाए जाने के लिए बोर्ड की परीक्षा विनियम में संशोधन कर समावेध करने बारे निर्णय लिया। मैरिट प्रमाण पत्रों के पुनर्निरीक्षण व पुर्नमूल्यांकन के परिणाम की घोषणा के उपरांत तैयार व प्रेषित करने बारे परीक्षा विनियम में संशोधन करने का निर्णय लिया गया है। बोर्ड से संबद्धता प्राप्त करने के लिए संबंधित संस्थान के चारों ओर बाउंडरी वाल गेट सहित लगी होने की अनिवार्यता के नियम को समावेश करने का निर्णय लिया है। बोर्ड में वरिष्ठ सहायक के पद के लिए निर्धारित भर्ती व पदोन्नति नियमों निहित प्रावधान के अनुसार सेवा अवधि में दिसंबर 2020 तक एक वर्ष की छूट प्रदान करने बारे निर्णय लिया गया। वित्त वर्ष 2020-21 के लिए बजट (Budget) भी पारित किया गया। उक्त निर्णय हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परिसर में हुई 116वीं बैठक में लिए गए।
यह भी पढ़ें: #HPSSC: इन दो पोस्ट कोड की छंटनी परीक्षा के शेड्यूल में किया फेरबदल
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड परिसर में 116वीं बैठक हुई। यह बैठक बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी की अध्यक्षता में हुई। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि मार्च 2020 में संचालित सभी परीक्षाओं के संचालन के लिए परीक्षा केंद्रों में सीसीटीवी (CCTV) कैमरे लगाए गए थे, जिससे परीक्षाओं में बहुत कम मात्रा में नकल मामले बने हैं। नकल रोकने के लिए शिक्षक वर्ग ने पूर्ण सहयोग दिया है। उन्होंने बताया कि इस बार परीक्षा परिणामों में 14 फीसदी की वृद्धि हुई है। बोर्ड ने पहली बार उत्तम गुणवत्ता के कागज का प्रयोग करते हुए अपनी पाठ्य पुस्तकें तैयार करवाई हैं। शैक्षणिक सत्र आरंभ होने से पहले ही छात्रों को पुस्तकें उपलब्ध करवाई गई। बोर्ड द्वारा कोरोना (Corona) महामारी से बचाव के लिए नमस्ते भारत अभियान चलाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 देश भर में बेहतर कार्य करेगी। बैठक में नई शिक्षा नीति के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi), केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल, सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) तथा शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर का आभार व्यक्त किया गया। बैठक में निदेशक उच्चतर शिक्षा डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा, विधायक अर्जुन सिंह, रविंद्र कुमार आदि उपस्थित थे।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page