-
Advertisement
HPBOSE: 9वीं व 11वीं के रेग्युलर छात्रों की कम्पार्टमैंट परीक्षाएं 5 अगस्त से
धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ( HPBOSE) ने शैक्षणिक सत्र 2021-22 के नवमी व जमा एक श्रेणी के नियमित परीक्षार्थियों की कम्पार्टमैंट परीक्षा ( Compartment examination of regular candidates) की डेट शीट ( Datesheet) जारी कर दी है। 9वी व जमा एक की कम्पार्टमैंट परीक्षाएं पांच अगस्त से सायंकालीन सत्र में 12:45 से 4:00 बजे तक होगी।
यह भी पढ़ें:ब्रेकिंगः #HPBose ने D.El.Ed. CET की परीक्षा का रिजल्ट किया आउट
परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टॉफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केंद्र पर उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सैनिटाइज़र या साबुन /पानी से हैंड वॉश करने के उपरान्त ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टैंसिंग अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।
नवमी की देखें डेटशीट
जमा एक श्रेणी की देखें डेटशीट
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…