-
Advertisement
HPBOSE : दसवीं की अनुपूरक परीक्षा का परिणाम जारी, 7217 हुए उत्तीर्ण
HPBOSE Declared 10th Result For Supplementary Examination : धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने जुलाई, 2024 में आयोजित दसवीं कक्षा की अनुपूरक परीक्षा, अतिरिक्त विषय और श्रेणी सुधार की परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा में 10228 परीक्षार्थी (Examinee) शामिल हुए, जिनमें से 7217 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए और 2925 परीक्षार्थी अनुपूरक परीक्षा (Candidate Supplementary Exam) में शामिल हुए। परीक्षा का पास प्रतिशत 70.6 रहा।
परीक्षा से संबंधित जानकारी के लिए बोर्ड मुख्यालय (Board Headquarters) में कार्य दिवस के दौरान सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक विभिन्न जिलों के लिए दूरभाष नंबर जारी किए गए हैं।
शिमला, सिरमौर, लाहौल-स्पीति, किन्नौर के लिए 01892-242119
कुल्लू, ऊना व सोलन के लिए 01892-242128
हमीरपुर, चंबा व बिलासपुर के लिए 01892-242148
कांगड़ा के लिए 01892-242149
मंडी के लिए 01892-242151
परीक्षा परिणाम (Exam Result) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। बोर्ड ने उत्तीर्ण परीक्षार्थियों के प्रमाण पत्रों की प्रतियां डिजिलॉकर पर भी उपलब्ध करवा दी हैं।
पुनर्मूल्यांकन और पुनर्निरीक्षण के इच्छुक परीक्षार्थी 7 सितम्बर, 2024 तक संबंधित विद्यालय के माध्यम से केवल ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए प्रति विषय और पुनर्निरीक्षण (Re-Inspection) के लिए 400 रुपए प्रति विषय का शुल्क निर्धारित किया गया है। पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने के लिए संबंधित विषय में कम से कम 20 प्रतिशत अंक होना अनिवार्य है। ऑफलाइन या बिना शुल्क के प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।