- Advertisement -
धर्मशाला। शिक्षा बोर्ड ने राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के अंतर्गत दसवीं और आठवीं कक्षा की परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं। ये परीक्षाएं सितंबर, 2019 में ली गई थी। एसओएस के अंतर्गत ली गई दसवीं की परीक्षा 12049 परीक्षार्थियों ने दी थी। जिसमें से 6897 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए हैं। जबकि 4939 परीक्षार्थियों का परिणाम री अपीयर रहा है। परीक्षा परिणाम 57.24 प्रतिशत रहा। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने दी है। उन्होंने बताया कि छात्र अपना परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर देख सकते हैं। वहीं उन्होंने जानकारी दी की जो परीक्षार्थियों ने पूर्नमूल्यांकन और पूर्नर्निरीक्षण के लिए आवेदन करना चाहते हैं। वह अपने अध्ययन केंद्र के माध्यम से केवल आनलाइन प्रक्रिया से 20 नवंबर तक कर सकते हैं। इसके लिए छात्रों को 500 रुपए पुर्नमूल्यांकन फीस और 400 रुपए पुर्नर्निरीक्षण फीस प्रति विषय देनी होगी। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है।
इसी तरह से आठवीं कक्षा की परीक्षा 95 परीक्षार्थीयों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 37 परीक्षार्थी उतीर्ण हुए तथा 57 परीक्षार्थियों का परिणाम री अपीयर रहा। इस प्रकार परीक्षा परिणाम 38.95 प्रतिशत रहा। जिन परीक्षार्थियों ने पुर्ननिरीक्षण के लिए आवेदन करना है वह अपने अध्ययन केन्द्र के माध्यम से केवल आनॅलाइन प्रकिया के तहत दिनांक 20.11.2019 तक 400 रुपए प्रति विषय की दर से आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाईट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है।
- Advertisement -