-
Advertisement

#Himachal: 9वीं से 12वीं परीक्षाओं के लिए पंजीकरण और शुद्धि करने की अंतिम तिथि बढ़ी
धर्मशाला। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) के अध्यक्ष डॉ़. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि कोविड-19 (Covid-19) के कारण हिमाचल प्रदेश में समस्त राजकीय एवं हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी विद्यालयों की 2020-21 सत्र में आयोजित की जाने वाली 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं कक्षाओं की परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के पंजीकृत डाटे में कुछ परीक्षार्थियों के बायो डेटा में शुद्धि तथा कुच्छेक का पंजीकरण नहीं हो पाया है। ऐसे परीक्षार्थियों के रजिस्ट्रेशन करने तथा रजिस्टर्ड टाडा (Registered Data) में शुद्धि करने के लिए स्कूल को प्रदान किए गए राइट की अंतिम तिथि 21 नवंबर से 10 दिसंबर तक बढ़ाई जाती है। उक्त कक्षाओं से संबंधित परीक्षार्थियों के बायो डेटा में यदि किसी प्रकार की शुद्धि (परीक्षार्थी का नाम, पिता के नाम, माता के नाम, लिंग, जन्म तिथि, श्रेणी एवं ऐच्छिक विषयों आदि में) तथा किसी परीक्षार्थी की रजिस्ट्रेशन की जानी है तो संबंधित पाठशाला के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक द्वारा यह कार्य 10 दिसंबर तक पूर्ण करना सुनिश्चित किया जाएगा, जिसमें रजिस्ट्रेशन Registration तथा Correction के विकल्प होंगे। उपरोक्त निर्धारित अंतिम तिथि के उपरांत किसी प्रकार की छूट प्रदान नहीं की जाएगी, जिसका पूर्ण उत्तरदायित्व संबंधित पाठशाला के प्रधानाचार्य व मुख्याध्यापक का होगा।
यह भी पढ़ें: #HPBose Breaking: जेबीटी और शास्त्री के बाद इन विषयों की TET परीक्षाएं भी स्थगित
समस्या के लिए ये हेल्पलाइन नंबर जारी
आईटी सैल 01892-2421202, 242173, नवीं व दसवीं कक्षा के लिए 01892-242119 (शिमला, सिरमौर, लाहुल स्पीति व किन्नौर), 01892-242128 (कुल्लू, ऊना व सोलन), 01892-242148 (हमीरपुर, चंबा, बिलासपुर), 01892-242149 (कांगड़ा), 01892-242151 (मंडी), जमा एक व जमा दो के लिए 01892-242140 (कांगड़ा), 01892-242141 (हमीरपुर, शिमला, किन्नौर), 01892-242142 (कुल्लू, बिलासपुर, चंबा), 01892-242150 (सोलन, सिरमौर, ऊना), 01892-242139 (मंडी व लाहुल स्पीति)।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group