- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड ने टैट परीक्षा के छह विषयों की फाइनल उत्तर कुंजी (Final Answer Key) वेबसाइट www.hpbose.org पर अपलोड कर दी है। साथ ही परीक्षा परिणाम भी जल्द घोषित किया जाएगा। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि बोर्ड द्वारा आयोजित टैट परीक्षाओं के छह विषयों जेबीटी, टीजीटी (मेडिकल/नॉन मेडिकल/मेडिकल), एलटी और शास्त्री की फाइनल उत्तर कुंजी (Final Answer Key) की बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। परीक्षा परिणाम शीघ्र घोषित किया जाएगा।
वहीं, एसओएस (SOS) के अंतर्गत मार्च 2020 में ली जाने वाली परीक्षा के लिए ऑनलाइन पंजीकरण विलम्ब शुल्क एक हजार रुपए के साथ 10 जनवरी तक कर सकते हैं। शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि छात्र प्रवेश पत्र मिडल, मैट्रिक व जमा दो परीक्षा For Fresh, Availing TOC and Direct, Re-Appear, additional and Improvement of Performance के लिए केवल हिमाचल राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) अध्ययन केंद्रों के माध्यम से ऑनलाइन पंजीकरण 10 जनवरी तक (विलम्ब शुल्क एक हजार रुपए) के साथ जमा करवा सकते हैं। सभी प्रकार के आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकृत किए जाएंगे। उक्त तिथि के बाद कोई भी प्रवेश पत्र स्वीकार्य नहीं होंगे।
- Advertisement -