-
Advertisement
HPBOSE: 10वीं की आंसरशीट के Re-evaluation के लिए ये है Last date
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड, धर्मशाला के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि मैट्रिक की Regular, English Only/Additional Subject/Division Improvement of Performance and Compartment परीक्षा की उतरपुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन/पुनर्निरीक्षण करवाने के इच्छुक परीक्षार्थी केवल Online द्वारा संबंधित पाठशाला के माध्यम से बोर्ड वैबसाइट www.hpbose.org पर आवेदन कर सकते हैं। इसके तहत पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपए व पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपए प्रति विषय के हिसाब से दिनांक 24 जून तक आवेदन किया जा रहता है। अगर कोई छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करता है तो उसके संबंधित विषय में उसके कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। Offline आवेदन पत्र मान्य नहीं होगा।
यह भी पढ़ें: अंब में Corona positive पाए गए लोगों की संपर्क सूची बना रही Una Police
परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड मख्यालय में कार्य दिवस के दौरान मैटिक कक्षा के परीक्षा परिणाम से संबंधित जानकारी के लिए दूरभाष न० 01892-242148 (चम्बा, बिलासपुर, हमीरपुर), 242149 (कांगड़ा A-R), 242151 (मण्डी, कांगड़ा S-Z), 242119 (लाहुल स्पीति, सिरमौर, शिमला, किन्नौर) तथा 242128 (सोलन, कुल्लू, ऊना) पर सुबह 10 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। परीक्षा परिणाम बोर्ड वेबसाईट www.hpbose.org पर भी उपलब्ध है।