-
Advertisement
HPBOSE: दो टर्म में होंगी स्कूली परीक्षाएं, बच्चों पर कम होगा एग्जाम का लोड
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड ऑफ एजुकेशन (Himachal Pradesh School Bord Of Education) के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) के तहत बच्चों के ऊपर से परीक्षा का तनाव करने के विषय में अहम निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अब स्कूली परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में पूरा होगा। वहीं, दोनों टर्म का वार्षिक परिणाम एक साथ घोषित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:खत्म हुआ इंतजार: HPSSC ने 3 साल बाद घोषित किया ये रिजल्ट, यहां जाने डिटेल
बच्चों पर बोझ ना बनें पढ़ाई
उन्होंने बताया कि टर्म एक में पाठ्यक्रम का आधे भाग से प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, टर्म दो में बाकी के आधे हिस्से से प्रश्नोत्तर होंगे, ताकि बच्चे पढ़ाई को बोझ ना समझें और बच्चे परीक्षा के दौरान तनाव में न आए। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ये परीक्षाएं सेमेस्टर सिस्टम की तरह नहीं ली जाएंगी। डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार तीसरी, पांचवीं और आठवीं कक्षाओं की परीक्षाओं में बदलाव किया गया है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय ने घोषित किया बीकॉम अंतिम वर्ष का परीक्षा परिणाम
नौवीं से जमा दो कक्षाओं की परीक्षाएं टर्म एक और टर्म दो में आयोजित करने की एक कार्ययोजना का प्रारूप तैयार किया गया है। इस सन्दर्भ में शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक भी हुई। डॉ सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि अब इस मामले की चर्चा सीएम जयराम ठाकुर से भी की जाएगी। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि परीक्षाएं टर्म के अनुसार करवाई जाएंगी, लेकिन बोर्ड की व्यवस्था वार्षिक रहेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page