- Advertisement -
धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (HPBose) ने 10वीं के नियमित तथा राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के विशेष आवश्यकताओं वाले छात्रों की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। वहीं, छात्रों को पेपर हल करने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। परीक्षाएं 5 मार्च से शुरू होकर 23 मार्च तक चलेंगी।
डेटशीट जारी करते हुए शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 10वीं के नियमित तथा राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के विशेष आवश्यकताओं वाले छात्रों की वार्षिक परीक्षा की डेटशीट (Date Sheet) जारी कर गई है। विशेष आवश्यकताओं वाले छात्रों को परीक्षा देने के लिए बोर्ड अधिसूचना दिनांक 28 मई 2015 के अनुसार समस्त सुविधाएं संबंधित केंद्र समन्वयक द्वारा प्रदान की जाएंगी। छात्रों को पेपर हल करने के लिए एक घंटा अतिरिक्त समय दिया जाएगा।
- Advertisement -