-
Advertisement
Breaking: एसओएस की 10वीं व जमा दो कक्षा के प्रैक्टिकल की Datesheet जारी, यहां पर पढ़ें पूरी खबर
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBose) धर्मशाला की ओर से राज्य मुक्त विद्यालय (एसओएस) की दसवीं व जमा दो कक्षा की प्रैक्टिकल परीक्षाओं की नई डेटशीट (Date sheet) जारी कर दी गई है। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि राज्य मुक्त विद्यालय (SOS) के अंतर्गत मार्च, 2020 में संचालित की जाने वाली दसवीं व जमा दो कक्षा की प्रायोगिक परीक्षा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के कारण पूर्व निर्धारित तिथियों (क्रमशः 23.03.2020 दसवीं व 30.03.2020 से जमा दो) को संचालित नहीं हो पाई थी। अतः इन प्रैक्टिकल परीक्षाओं के संचालन के लिए निम्नलिखित समय सारणी निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें: CBSE ने जारी की 10वीं-12वीं की Pending Exams की डेटशीट, जाने कब शुरू होंगे पेपर
यह भी पढ़ें: एलीमेंटरी या Secondary Board स्तर की कक्षाएं लगाने पर हो रहा विचार- क्या बोले शिक्षा मंत्री-जानिए
उपरोक्त समय सारणी के अनुसार कक्षा दसवीं की 10 जून से 12 जून, 2020 तक व जमा दो कक्षा की 10 जून से 19 जून, 2010 तक संचालित करवाई जा रही है। यह परीक्षाएं दो सत्रों में क्रमशः प्रातः 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तथा दोपहर बाद 2:00 बजे से सांय 5:00 बजे तक आयोजित होगी। परीक्षा पूर्व की भांति राज्य मुक्त विद्यालय के अध्ययन केन्द्रों में आयोजित की जाएगी। सभी परीक्षार्थी अध्ययन केन्द्रों में परीक्षा आरम्भ होने से आधा घंटा पहले उपस्थित होंगें तथा हाथों को सैनिटाइजर या साबुन से अच्छे से धोने के बाद व मास्क (Mask) पहन कर ही परीक्षा हाल में जाएं। परीक्षार्थियों के परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टाफ को भी फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। बैठने की व्यवस्था इस प्रकार बनाए जिससे सामाजिक दूरी का पालन हो सके ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।