-
Advertisement
HPBOSE ने जारी की D.El.Ed. Part-I and Part-II की अनुपूरक परीक्षा की डेटशीट, यहां देखें
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ( HPBOSE) ने आज डीएलएड पार्ट-वन और पार्ट टू के री-अपीयर परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा( supplementary examination) के लिए डेटशीट जारी कर दी है। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया है कि डीएलएड पार्ट-1 व 2(D.El.Ed. Part-I and Part-II) के री-अपीयर परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षा संबंधित जिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों (डाईट) में स्थापित परीक्षा केन्द्रों में संचालित की जाएगी।
D.EL.Ed. Part-I(Batch 2018-20) की परीक्षाएं 27 जुलाई से 08 अगस्त तक होगी
D.EL.Ed. Part-II (Batch 2017-19)की परीक्षाएं 28 जुलाई से 08 अगस्त तक होगी।
परीक्षा संचालन में नियुक्त समस्त स्टॉफ के साथ ही परीक्षार्थियों को फेसमास्क पहनना अनिवार्य होगा। परीक्षार्थियों को परीक्षा देने के लिए आधा घंटा पूर्व अपने केन्द्र पर उपस्थिति देनी होगी व उन्हें सैनिटाइजर या साबुन/पानी से हैंड वॉश करने के उपरान्त ही परीक्षा भवन में प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा हाल में भी उचित सोशल डिस्टैंसिंग अपनाते हुए ही बैठने की व्यवस्था की जाएगी।