-
Advertisement
HPBOSE: 21 से शुरू होगी डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन में दाखिले की काउंसिलिंग
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) के तहत दो वर्षीय डिप्लोमा इन एलिमेंट्री एजुकेशन CET-2023 के माध्यम से सरकारी डाईट और संबद्ध निजी शिक्षण संस्थानों में दाखिले की काउंसिलिंग (Counselling) 21 से 28 अगस्त के बीच सुबह 10 बजे से शुरू होगी।
काउंसिलिंग प्रक्रिया के लिए मेरिट लिस्ट के आधार पर चुने गए अभ्यर्थियों की तारीखवार सूची www.hpbose.org पर उपलब्ध है। HPBOSE ने सभी अभ्यर्थियों से उसी तारीख को धर्मशाला (Dharmashala) पहुंचने को कहा है, जब उन्हें बुलाया गया हो। अभ्यर्थियों से बोर्ड की वेबसाइट में बायोडाटा फॉर्म को भरकर साथ में सभी अनिवार्य दस्तावेजों और प्रमाण पत्र की फोटोकॉपी के साथ आने को कहा गया है।
यह भी पढ़े:TGT मेडिकल और नॉन मेडिकल में 39 पदों पर होंगी भर्तियां