-
Advertisement
Corona से लड़ने को HPCA ने दिए 70 लाख, स्टेडियमों को लेकर भी बड़ा फैसला
धर्मशाला। एचपीसीए (HPCA) ने एचपी कोविड-19 सॉलिडेरिटी रेस्पांस फंड में 20 लाख व प्रधानमंत्री केयर्स फंड में 50 लाख की राहत राशि कोरोना महामारी से लड़ने व पीड़ितों के लिए सहायतार्थ देने की घोषणा की है। साथ ही जरूरत पड़ने पर हिमाचल में स्टेडियमों को आइसोलेशन सेंटर के रूप में हिमाचल सरकार को देने की घोषणा भी की है। यह निर्णय हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक, पदाधिकारी और संबद्ध ज़िला संघों के साथ बैठक में लिया गया। एचपीसीए के सचिव ने बताया कि आर्थिक योगदान के साथ एचपीसीए ने अपने संसाधनों के अंतर्गत धर्मशाला, अमतर (नादौन), लुहणू (बिलासपुर) व गुम्मा(शिमला) के स्टेडियमों को भी आवश्यकता पड़ने पर आइसोलेशन सेंटर के रूप में हिमाचल सरकार को देने की घोषणा की है।
यह भी पढ़ें: Himachal में जांचे आज सभी सैंपल नेगेटिव, Fake News पर नजर को कमेटी गठित
उन्होंने बताया कि बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष व एचपीसीए के निदेशक अरुण धूमल ने व्यक्तिगत तौर पर प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर से बातचीत कर सरकार के कोरोना महामारी से लड़ने के प्रयासों की सराहना की है और साथ ही इस आपदा से निपटने के लिए एचपीसीए के संसाधनों के अनुरूप पूर्ण सहयोग करने की बात भी कही है। अरुण धूमल ने बताया कि कोरोना इस वक़्त लाइलाज वैश्विक महामारी है, जिसका डॉक्टर्स व अनुसंधानकर्ता भी अभी मेडिसनल उपचार ढूंढने में लगे हुए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक पीएम नरेंद्र मोदी की सोशल डिस्टेंसिंग ही इस महामारी से बचने का एकमात्र उपाय है। अरुण ने बताया कि आपदा प्रबंधन क्षमताओं को मजबूत करने और COVID -19 का मुकाबला करने और देशवासियों की सुरक्षा के लिए अनुसंधान को प्रोत्साहित करने के लिए समाज के सभी सम्पन्न वर्गों को पीएम केयर्स फण्ड में सहयोग के लिए आगे आना चाहिए। वहीं हिमाचलवासियों को भी हिमाचल सरकार के राहत कोष में आर्थिक सहायता के लिए आगे आना चाहिए ताकि प्रदेश सरकार जरूरतमन्दों की मदद कर सके।