-
Advertisement
प्रतिभा सिंह ने फोरलेन बनाने में NHAI पर लापरवाही बरतने का लगाया आरोप
मंडी। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह (HPCC President Pratibha Singh) ने राज्य में फोरलेन के निर्माण में गंभीर लापरवाहियों (Serious Negligence) का आरोप लगाया है। रविवार को बासा रेस्ट हाउस में उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि NHAI ने फोरलेन बनाते समय 90 डिग्री में पहाड़ों का काटा (Hills Cutting at 90 Degree) है। अगर थोड़ी स्लान्टिंग (Slanting) की होती तो राजमार्गों को इस कदर नुकसान नहीं पहुंचता। इससे पहले उन्होंने नाचन क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा से हुई तबाही का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि चुनाव के दौर में पीएम मोदी (PM Modi) कई बार हिमाचल आए और लुभावनी बातें कर प्रदेश को अपना दूसरा घर जैसे कहकर जनता के मात्र वोट की राजनीति करते रहे। लेकिन हिमाचल में आई त्रासदी पर वह एक दिन भी संसद में नहीं बोले। उन्होंने पीएम मोदी से हिमाचल प्रदेश की विपदा को मानवता के आधार पर देखने का आह्वान किया।
यह भी पढ़े:सुख सरकार का भरेगा खजाना ! रेत और बजरी की नीलामी का बन रहा प्लान
सांसदों को नहीं मिलता पीएम से मिलने का मौका
प्रतिभा सिंह ने आरोप लगाया कि हिमाचल में आई आपदा (Disaster in Himachal) से हुए नुकसान के विषय पर वह पीएम से मिलना चाह रही थीं, लेकिन उनके दरबार में सांसदों को मिलने का मौका नहीं दिया जाता।
सांसद निधि से 25 लाख रुपए देने की घोषणा
सांसद ने नाचन को अपनी निधि से 25 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने अधिकारियों को बंद पड़ी सड़कों, बिजली, पेयजल योजनाओं को जल्द से जल्द बहाल करने के निर्देश दिए। सांसद ने एसडीएम को नदी नालों में बहकर आए हुए रेत की वैध तरीके से नीलामी करने के निर्देश दिए और कहा कि उससे उत्पन्न राजस्व को प्रभावित लोगों की मदद में लाया जा सके।