Home » News » अब रेलवे स्टेशनों में बिकेगा एचपीएमसी का जूस
अब रेलवे स्टेशनों में बिकेगा एचपीएमसी का जूस
Update: Tuesday, October 23, 2018 @ 11:46 AM
शिमला। एचपीएमसी के नव नियुक्त उपाध्यक्ष राम सिंह ने पदभार संभाल लिया। वहीं, दूसरी तरफ हिमुडा के उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने भी आज पदभार संभाल लिया। राम सिंह के पदभार संभालने के दिन ही रेलवे बोर्ड ने एचपीएमसी के जूस को सभी रेल में बेचने की मंजूरी भी दे दी है।
राम सिंह ने कहा कि आज का दिन मेरे लिए काफी ऐतिहासिक रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने जो जिम्मेवारी उन्हें दी है, उसे बेहतर तरीके से निभाने का प्रयास करेंगे। राम सिंह ने कहा कि प्रदेश के सेब, आम सहित अन्य फल उत्पादक बागवानों को एचपीएमसी के माध्यम से लाभ दिलाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। \