- Advertisement -
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने लेक्चरर स्कूल न्यू हिंदी (Lecturer School New) की लिखित परीक्षा रद्द कर दी है। लिखित परीक्षा 16 फरवरी को आयोजित की गई थी। परीक्षा की नई तिथि जल्द घोषित की जाएगी। बता दें कि कुछ छात्रों ने लोक सेवा आयोग (HPPSC) के सचिव के ध्यान में मामला लाया था कि सितंबर 2018 में हुई जिला भाषा अधिकारी की परीक्षा में पूछे गए कुछ प्रश्न लेक्चरर स्कूल न्यू (Lecturer School New) में रिपीट किए गए हैं।
सचिव ने कमीशन के सामने यह मामला उठाया। कमीशन ने 16 फरवरी को आयोजित लेक्चरर स्कूल न्यू हिंदी (Lecturer School New) की परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है। परीक्षा रद्द करने की पुष्टि आयोग की सचिव राखिल काहलो ने की है। उन्होंने कहा कि कल मामला उनके संज्ञान में आया था। मामले को कमीशन के समक्ष रखा गया। कल देर शाम बैठक में परीक्षा को रद्द करने का फैसला लिया है। आगामी परीक्षा की तिथि दोबारा जारी होगी। जिन अभ्यर्थियों के आवेदन स्वीकार हुए हैं उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका मिलेगा।
- Advertisement -