- Advertisement -
शिमला। प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रोफेसर, एसीस्टेंट प्रोफेसर व रेडिएशन सेफ्टी अफसर के पदों के पर्सनालिटी टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। यह पर्सनालिटी टेस्ट 4 सितंबर से 10 सितंबर तक आयोजित किया गया था। एसीस्टेंट प्रोफेसर (फोरेसिंक मेडिसिन) मेडिकल एजुकेशन के पद के लिए महेश कुमार (205) का चयन हुआ है। एसीस्टेंट प्रोफेसर (सीसी) जूलॉजी में भूपेश ठाकुर (197145), निशा देवी (197098), श्रुति कुमारी (197134), संजय चौहान (1970006) व नेहा 197163 सफल हुए हैं। एसीस्टेंट प्रोफेसर (सीसी) बॉटनी के लिए लोमेश्वर (903321), इंदू चौहान (903208), माधवी जोशी (903253), पंकज शर्मा (903217), अरविंद कुमार (903106), मनु प्रिया (903126), नितेश कुमार (903283) व ज्ञान चंद (903100) का चयन हुआ है।
एसीस्टेंट प्रोफेसर (सीसी) कंप्यूटर एप्लीकेशन में प्रियंका (830224), अतुल कुमार (830173), मृत्युंजय शर्मा (830037), अभिनव शर्मा (830149), रूपा देवी (830001), राजीव शर्मा (830032), शीतल (830086), अनिल कुमार (830191), अश्वनी चंदेल (830011), पंकज कुमार कश्यप (830012), भूमिका (830039), रेणू भाटिया (830018), दिव्या चौहान (830171), इंद्र भगत (830070), सुनील कुमार (830090), मुकेश कुमार (830113) व राधे श्याम (830035) को नियुक्ति मिली है।
एसीस्टेंट प्रोफेसर (सीसी) जियोग्राफी के लिए सत्य प्रकाश (103367), धनदेव शर्मा (103305), विरेंद्र सिंह (103137), आदर्श शर्मा (103269), अमित (103292), मोनिका (103323) व राजेश कुमार (103164) का चयन हुआ है। एसीस्टेंट प्रोफेसर (सीसी) जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में संदेश कुमार (1101007) सफल हुए हैं।
प्रोफेसर (मेकेनिकल इंजीनियरिंग) तकनीकी शिक्षा में राकेश कुमार (201), प्रोफेसर (इलेक्ट्रोनिक एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) तकनीकी शिक्षा में हिमांशु मोंगा (301) व प्रोफेसर (सिविल इंजीनियरिंग) तकनीकी शिक्षा में दीपक कुमार (101) को नियुक्ति मिली है। रेडियेशन सेफ्टी अफसर (रेडियोथेरेपी) मेडिकल एजुकेशन विभाग के पद पर भगत चंद (104) और प्रियामावदा (103) का चयन हुआ है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव ने की है।
- Advertisement -