- Advertisement -
शिमला/हमीरपुर। हिमाचल लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने न्यायिक सेवा 2019-दो (Judicial Service Main Examination-2019-II) की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। सिविल जज के पदों के लिए 14 दिसंबर से 18 दिसंबर तक मुख्स लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। अब सफल अभ्यर्थियों का पर्सनालिटी टेस्ट (Personality Test) होगा। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के डिप्टी सेक्रेटरी (Deputy Secretary) राकेश वर्मा ने की है। वहीं, हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) ने नेत्र रोग अधिकारी ऍलोपैथी (Ophthalmic Officer Allopathy) पोस्ट कोड 804 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 6 सफल रहे हैं। यह चार पद हेल्थ सर्विसस में भरे जा रहे हैं। यह पद अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। इन पदों के लिए 17 दिसंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें आठ अभ्यर्थी ही बैठे थे। आठ में से 6 सफल घोषित किए गए हैं।
सफल अभ्यर्थियों की 15 नंबर की मूल्यांकन (Evaluation) प्रक्रिया 8 मार्च को सुबह साढ़े आठ बजे आयोग के कार्यालय में आयोजित होगी। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर ने की है। बता दें कि इससे पहले हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने क्लर्क (Clerk) पोस्ट कोड 763 लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित किया है। क्लर्क पोस्ट कोड 763 के 11 पदों के लिए 121 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए चुना है। मूल्यांकन प्रक्रिया 9 मार्च को होगी।
- Advertisement -