- Advertisement -
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग (#HPPSC) ने एचएएस परीक्षा 2019 के पर्सनालिटी टेस्ट (Personality Test) को री शेड्यूल किया है। अब पर्सनालिटी टेस्ट 15 मार्च से 20 मार्च तक आयोजित होगा। पर्सनालिटी टेस्ट का शेड्यूल रोल नंबर वाइज जारी किया गया है। 15, 16, 17 और 18 मार्च को को आठ-आठ अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। 19 और 20 मार्च को 9-9 अभ्यर्थियों का पर्सनालिटी टेस्ट होगा। एचएएस परीक्षा-2019 के पर्सनालिटी टेस्ट को री-शेड्यूल करने पुष्टि हिमाचल लोक सेवा आयोग की संयुक्त सचिव एकटा कपटा ने की है।
पहले पर्सनालिटी टेस्ट 3 मार्च से 9 मार्च तक (सात मार्च को छोड़कर) तय किया गया था। अब इसे री शेड्यूल किया गया है। इसे प्रशासनिक कारणों से बदला गया है। बता दें कि हिमाचल लोक सेवा आयोग ने एचएएस परीक्षा 2019 (HAS Exam 2019) की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट 16 फरवरी को घोषित किया था। इसमें 50 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। इन्हीं अभ्यर्थियों का अभी पर्सनालिटी टेस्ट होगा।
- Advertisement -