- Advertisement -
शिमला। हिमाचल लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर (स्कूल न्यू) कॉमर्स की Answer Key जारी कर दी है। यह परीक्षा 23 फरवरी को हिमाचल के तीन जिलों शिमला, मंडी और कांगड़ा में स्थापित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी। अगर किसी छात्र को आपत्ति है तो वह 4 मार्च तक प्रूफ सहित लोक सेवा आयोग को कूरियर, बाई पोस्ट व खुद आकर जमा करवा सकता है।
बता दें कि लेक्चरर स्कूल न्यू कॉमर्स की भर्ती परीक्षा का प्रश्न पत्र सिर्फ अंग्रेजी माध्यम में दिया गया था। इस कारण हिंदी में परीक्षा की तैयारी करने वाले अभ्यर्थियों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। अभ्यर्थियों ने बताया उन्होंने परीक्षा की तैयारी हिंदी में की थी। उन्हें अंग्रेजी माध्यम का प्रश्न पत्र पकड़ा दिया गया।
- Advertisement -