-
Advertisement
स्कूल शिक्षा बोर्ड का प्रिंसिपलों को फरमान- गलत छपे मार्कशीट को वापस भेजें
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh School Education Board) ने 12वीं कक्षा की मार्कशीट में हुई गलतियों को सुधारने के लिए प्रदेश के समस्त स्कूल प्रधानाचार्यों (Principles) को प्रमाण पत्र (Mark Sheet) वापस करने का फरमान जारी किया है। इन मार्कशीट में विज्ञान संकाय के फिजिक्स विषय में लिखित और प्रेक्टिकल के अंक अलग-अलग मुद्रित नहीं किए गए हैं।
प्रधानाचार्यों को लिखे पत्र में कहा गया है कि यदि ऐसे प्रमाण पत्र स्कूल को प्राप्त हुए हैं तो उनको बोर्ड कार्यालय में वापिस जमा करवा दिया जाए, जिससे नए प्रमाण पत्र जारी किए जा सकें। गौरतलब है कि बोर्ड की ओर से हाल ही में इस वर्ष आयोजित बारहवीं की परीक्षा के प्रमाण पत्र स्कूलों को जारी किए गए थे, जिनमें से कुछ प्रमाण पत्रों में विज्ञान संकाय के फिजिक्स विषय के लिखित और प्रेक्टिकल परीक्षा के अंक अलग-अलग मुद्रित नहीं हुए थे। अब बोर्ड गलती सुधारने के लिए ऐसे प्रमाण पत्रों को वापस मंगवा रहा है। बोर्ड सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि इस संबंध में बोर्ड ने जांच बिठा दी है। उसके उपरांत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़े:सुख सरकार ने स्वास्थ्य संस्थानों में आउटसोर्स पर भर्ती 1844 कर्मियों की सेवाएं बढ़ाई