-
Advertisement

HPSSC ने इन पदों के मूल्यांकन कार्यक्रम की तिथियां की घोषित-पढ़ें खबर
Last Updated on January 6, 2020 by Sintu Kumar
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने Assistant Botanist (पोस्ट कोड 685), जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (अकाउंट) पोस्ट कोड 723, Dispenser (पोस्ट कोड 734) व तकनीकी सहायक (पोस्ट कोड 742) Technical Assistant (742) के 15 नंबर के मूल्यांकन कार्यक्रम की तिथियां घोषित कर दी हैं। Assistant Botanist के पदों के लिए मूल्यांकन कार्यक्रम 13 जनवरी और जूनियर ऑफिस असिस्टेंट के लिए 15 जनवरी को आयोग के कार्यालय में होगा। Dispenser और तकनीकी सहायक (Technical Assistant) के पदों के लिए 15 नंबर के मूल्यांकन कार्यक्रम का आयोजन 16 जनवरी को होगा। यह आयोग कार्यालय में होगा। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि अभ्यर्थियों को डाक द्वारा सूचित किए गए सभी संबंधित प्रमाण पत्रों व उनकी एक एक स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित उपस्थित होना आवश्यक है। अधिकारी जानकारी के लिए किसी भी कार्यालय दिवस को स्वयं या आयोग के कार्यालय के टोल फ्री नंबर 18001808095 व दूरभाष नंबर 01972-222211 और 222204 पर संपर्क किया जा सकता है। आयोग की वेबसाइटhttp://hpsssb.hp.gov.in/ पर भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।