Home » हिमाचल » Marketing Assistant और Clerk का फाइनल Result Out, इन्हें मिली तैनाती
Marketing Assistant और Clerk का फाइनल Result Out, इन्हें मिली तैनाती
Update: Wednesday, April 18, 2018 @ 11:52 AM
हमीरपुर। Himachal Pradesh Staff Selection Commission (HPSSC) ने Marketing Assistant (पोस्ट कोड 538) और Clerk (पोस्ट कोड 549) का Final Result घोषित दिया है। इसमें दो मार्केटिंग एसीस्टेंट और दो अभ्यर्थी क्लर्क बने हैं। बता दें कि Marketing Assistant के दो पद अनुबंध आधार व Clerk के चार पद अनुबंध आधार पर हॉर्टिकल्चर प्रोडूस मार्केटिंग और प्रोसेसिंग कॉरपरेशन लिमिटेड में भरे जाने हैं। क्लर्क के चार पदों के लिए 15 अक्तूबर को लिखित परीक्षा के बाद 20 दिसंबर से 5 जनवरी तक स्किल टाइपिंग टेस्ट हुआ। टाइपिंग टेस्ट के बाद चार अभ्यर्थियों का चयन अंतिम प्रक्रिया के लिए किया गया। इसमें दो का चयन किया गया है व दो पद संबंधित वर्ग के उम्मीदवार न मिलने के चलते रिक्त रह गए हैं। वहीं, Marketing Assistant के दो पदों के लिए 27 जनवरी को लिखित परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा के बाद 6 अभ्यर्थियों को अंतिम प्रक्रिया के लिए चुना गया था। इसमें से दो का चयन किया गया है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जतिंद्र कंवर ने की है।
क्लर्क
रोल नंबर नाम
549002126 दीक्षा वर्मा
549002378 मनजीत सिंह
मार्केटिंग एसीस्टेंट
रोल नंबर नाम
538000003 संजीव कुमार
538000047 संजय कुमार