-
Advertisement
HPSSC ने चार पोस्ट कोड का रिजल्ट किया घोषित, जाने कितने हुए सफल
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) हमीरपुर ने शुक्रवार को चार पोस्ट कोर्ड का रिजल्ट (Final Result) घोषित किया है। आयोग ने हवलदार इंस्ट्रक्टर/क्वार्टर मास्टर हवलदार पोस्ट कोड 873 और लॉ ऑफिसर पोस्ट कोड 904 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। हवलदार इंस्ट्रक्टर/क्वार्टर मास्टर हवलदार पोस्ट कोड 873 में आठ अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। जबकि एक को लॉ ऑफिसर की नौकरी मिली है।
यह भी पढ़ें: हिमाचल को मिले 15 जूनियर इंजीनियर, HPSSC ने घोषित किया फाइनल रिजल्ट
बता दें कि हवलदार इंस्ट्रक्टर/क्वार्टर मास्टर हवलदार पोस्ट कोड 873 के आठ पद अनुबंध आधार पर होमगार्ड एंड सिविल डिफेंस विभाग में भरे गए हैं। इन पदों के लिए 24 फरवरी, 2021 को लिखित परीक्षा (Written Exam) आयोजित की थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 88 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए चुना गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 2 सितंबर को आयोजित की गई थी। आज हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें रोलनंबर 873000033, 873000034, 873000038, 873000066, 873000074, 873000076, 873000079, 873000089 को सफल घोषित किया गया है। रिजल्ट आयोग की वेबसाइट पर भी उपलब्ध है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
यह भी पढ़ें: HPSSC: इस दिन से होंगे स्टेनो टाइपिस्ट का शॉर्टहैंड और टाइपिंग टेस्ट, यह प्रमाण पत्र लाएं साथ
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने एचआरटीसी में विधि अधिकारी के एक पद को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि इस पद को भरने के लिए आयोग ने पोस्ट कोड 904 के तहत अप्रैल 2021 में आवेदन मांगे थे। आयोग के पास 904 आवेदन आए। इसके बाद महज 22 अभ्यर्थियों ने ही अपने दस्तावेज आयोग में जमा करवाए।
यह भी पढ़ें: HPSSC ने घोषित किया जूनियर ड्राफ्ट्समैन की लिखित परीक्षा का परिणाम
दस्तावेजों की छंटनी के बाद एक अभ्यर्थी को भर्ती एवं पदोन्नति नियमों के तहत इस पद के लिए पात्र पाया गया। आयोग ने पांच अक्तूबर 2021 को पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा का आयोजन किया, जिसमें रोलनंबर 904000001 भजन सिंह का चयन इस पद के लिए किया गया है।
यह भी पढ़ें: सरकारी नौकरी: HPPSC ने निकाली 77 पदों पर भर्ती, जानें पूरी डिटेल
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 783 के तहत औद्योगिक विकास निगम में सीनियर असिस्टेंट अकाउंट्स के तीन पदों को भरने के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए आयोग ने मार्च 2020 में आवेदन मांगे थे। इसके बाद आयोग ने दिसंबर 2020 में लिखित परीक्षा का आयोजन किया। दस्तावेजों की जांच करने के बाद आयोग ने 11 अभ्यर्थियों रोलनंबर 783000004, 783000012, 783000185, 783000186, 783000195, 783000196, 783000316, 783000454, 783000520, 783000779, 783000794 को 20 दिसंबर को होने वाली पंद्रह अंकों की मूल्यांकन परीक्षा के लिए पात्र घोषित किया है।
हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने पोस्ट कोड 889 के तहत स्टेनो टाइपिस्ट के चार पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती परीक्षा का परिणाम भी घोषित किया है। आयोग ने इन पदों को भरने के लिए नवंबर 2020 में आवेदन मांगे थे। इसके बाद आयोग ने 18 जुलाई 2021 में लिखित परीक्षा का आयोजन किया। मेरिट में रहने वाले 83 अभ्यर्थियों का चयन 10 जनवरी को होने वाले स्किल टेस्ट के लिए किया गया है।
स्टेनो टाइपिस्ट का रिजल्ट देखने के लिए यहां करें क्लिक….steno typist Result Out
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page