Home » News » दो बने Manager, कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया Final Result
दो बने Manager, कर्मचारी चयन आयोग ने घोषित किया Final Result
Update: Saturday, May 12, 2018 @ 2:53 PM
हमीरपुर। कर्मचारी चयन आयोग ने Manager(Industrial Estate/Area) के पदों के लिए आयोजित परीक्षा का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह दो पद (पोस्ट कोड 564) अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। यह पद निदेशक इंडस्ट्रीज से प्राप्त हुए थे। 25 फरवरी को हुई लिखित परीक्षा की मैरिट के आधार पर 6 अभ्यर्थियों को आगामी प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था। अंतिम प्रक्रिया के बाद दो का चयन किया गया। आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने
रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि की है।
रोल नंबर नाम
564000240 दीपक वर्मा
564000864 अजय कुमार