- Advertisement -
हमीरपुर। प्रदेश कर्मचारी आयोग (HPSSC) ने जूनियर एनवायरमेंटल इंजीनियर (Jr Environmental Engineer) (पोस्ट कोड 688) का फाइनल रिजल्ट (Final Result) घोषित कर दिया है। बता दें कि यह 12 पद अनुबंध आधार पर राज्य प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड में भरे गए हैं। 23 दिसंबर को हुई लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 40 को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए चुना गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 1 मई से 13 मई तक आयोजित की गई। वहीं, जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर (Junior Scale Stenographer) (पोस्ट कोड 673) की भी लिखित परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। बता दें कि यह 25 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। लिखित परीक्षा 3 फरवरी को ली गई थी। 1310 अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी थी। इसमें 515 अभ्यर्थियों का चयन आगामी प्रक्रिया के लिए हुआ है। सफल अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 24 जून से 29 जून तक सुबह 9 बजे आयोग कार्यालय हमीरपुर (Hamirpur) में होगा। प्रदेश कर्मचारी आयोग (HPSSC) के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि की है।
(Junior Scale Stenographer) (पोस्ट कोड 673)
(Jr Environmental Engineer) (पोस्ट कोड 688)
- Advertisement -