- Advertisement -
हमीरपुर। प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग एचपीएसएससी ने Refrigeration Plant Operator (पोस्ट कोड 545) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। बता दें कि यह पांच पद अनुबंध आधार पर स्टेट हॉर्टिकल्चर, प्रोडूस मार्केंटिंग और प्रोसेसिंग कॉरपोरेशन में भरे जाने हैं। सभी औपचारिकताओं के बाद चार का चयन किया है। एक पद योग्य उम्मीदवार के न मिलने से खाली रहा है। रिजल्ट निकाले जाने की जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
54500006 वनीत ठाकुर
54500007 सन्नी कुमार
54500010 बनीश कुमार
54500011 राजेश कुमार
- Advertisement -