- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनो टाइपिस्ट (पोस्ट कोड 693) के टाइपिंग स्किल टेस्ट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 12 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। बता दें कि स्टेनो टाइपिस्ट के 23 पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। 10 फरवरी को हुई लिखित परीक्षा के बाद अभ्यर्थियों को टाइपिंग स्किल टेस्ट के लिए बुलाया था। यह टाइपिंग टेस्ट (Typing Test) 28 मई से 31 मई तक आयोजित किया गया था। इसमें 302 अभ्यर्थी उपस्थित हुए थे। इसमें से 12 को आगामी प्रक्रिया के लिए चयनित किया गया है। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी। उन्होंने बताया कि 15 नंबर की मूल्यांकन प्रक्रिया 25 नवंबर को होगी। यह सुबह साढ़े नौ बजे होगी।
सफल अभ्यर्थी
693000240, 693000470, 693001412, 693001485, 693001545, 693001856
693001877, 693002016, 693002053, 693002131, 693002483, 693002835
- Advertisement -