- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने सिविल डिफेंस इंस्ट्रक्टर/ चीफ इंस्ट्रक्टर/ प्लाटून कमांडर/प्रशासनिक ऑफिसर और असिस्टेंट स्टोर ऑफिसर (Civil Defence Instructor/Chief Instructor/Platoon Commander/Administrative Officer and Assistant Store Officer) पोस्ट कोड 768 का फाइनल रिजल्ट (Final Result) घोषित कर दिया है। बता दें कि यह तीन पद होमगार्ड एवं सिविल डिफेंस हिमाचल (Home Guards & Civil Defence HP) में भरे गए हैं। इन पदों के लिए 23 सितंबर 2020 को लिखित परीक्षा हुई थी। लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 10 छात्रों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए चुना गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 18 जनवरी को आयोजित की गई थी। इसके बाद आज फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
- Advertisement -