- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर (HPSSC Hamirpur) ने स्टाफ नर्स (Staff Nurse) पोस्ट कोड 747 का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसमें 347 पद भरे गए हैं। दो पद योग्य उम्मीदवार ना मिलने से खाली रह गए हैं। बता दें कि यह 347 पद स्वास्थ्य विभाग में भरे गए हैं। यह पद अनुबंध आधार पर भरे गए हैं। इस पदों के लिए 4 अक्टूबर 2020 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें 15,558 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठी थीं।
लिखित परीक्षा की मेरिट के आधार पर 1078 अभ्यर्थियों को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया गया था। मूल्यांकन प्रक्रिया 28 दिसंबर से 31 दिसंबर व 4 जनवरी से 8 जनवरी व 11 जनवरी को आयोजित की गई थी। मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद आज आयोग ने रिजल्ट घोषित कर दिया है। रिजल्ट (Result) निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
- Advertisement -