- Advertisement -
हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिकल) (Technician Electrical) पोस्ट कोड 771 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट (#Result) आउट कर दिया है। इसमें 15 अभ्यर्थी सफल रहे हैं। 15 नंबर की मूल्यांकन प्रक्रिया 16 दिसंबर को सुबह साढ़े 9 बजे आयोग के कार्यालय में होगी। बता दें कि यह चार पद अनुबंध आधार पर एचपी मिल्कफेड में भरे जाने हैं। पदों के लिए 24 सितंबर 2020 को लिखित परीक्षा (Written Objective Type Screening Test) आयोजित की गई थी। इसमें 556 अभ्यर्थी अपेयर हुए थे। 556 अभ्यर्थियों में से 15 का चयन आगामी प्रक्रिया के लिए किया गया है। रिजल्ट निकाले जाने की पुष्टि आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने की है।
- Advertisement -